यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 26 अप्रैल 2010

नमन में मन

आज फिर
हरसिंगार झरते हैं
माँ के आशीष रूप धरते हैं
पुलक पुलक
उठता है मन
शाश्वत यह कैसा बंधन
नमन में झुकता है मन
नमन में मन [Photo] थिरकते हैं
साँझ की गहराइयों में
तुम्हारी पायलों के स्वर
नज़र आता है चेहरा
सुकोमल अप्सरा सा
उठाकर बाँह
उँगलियों से दिखाती राह
सितारों से भरा आँगन
नमन में मन [Photo] लहरता है
सुहानी सी उषा में
तुम्हारी रेशमी आँचल
हवा के संग
बुन रहा वात्सल्य का कंबल
सुबह की घाटियों में
प्यार का संबल
सुरीली बीन सा मौसम
नमन में मन [Photo] बसी हो माँ
समय के हर सफ़र में
सुबह सी शाम सी
दिन में बिखरती रौशनी सी
दिशाओं में
मधुर मकरंद सी
दूर हो फिर भी
महक उठता है जीवन
नमन में मन

गुरुवार, 22 अप्रैल 2010

आज फिर

आज फिर से धूप चढ़ आई है छत पर मेरी
हसरतों को रौशनी से है छुपाया आज फिर
कमजोर हाथों की लकीरें हैं, मगर मिटती नहीं
कह कर यही दिल को है बहलाया आज फिर
और कुछ खोया या पाया, क्या पता? हूँ बेखबर
जिंदगी से एक दिन हमने गंवाया आज फिर

बुधवार, 21 अप्रैल 2010

इश्क में जो कुछ

इश्क में जो कुछ
होना था
वोही होने लगा

घूम की वादी में
ख़ुशी का कारवां खोने लगा
इश्क में जो कुछ
ना होना था
वोही होने लगा
इश्क में जो कुछ
ना होना था
वोही होने लगा

कौन समझेगा मुहब्बत की
भला मजबूरियाँ
कौन समझेगा मुहब्बत्त की
भला मजबूरियाँ

दो दिलों की चाहतें
दुनिया की नामंजूरियाँ
मुस्कुराने ही से पहले
प्यार क्यूँ रोने लगा

इश्क में जो कुछ
ना होना था
वोही होने लगा
इश्क में जो कुछ
ना होना था
वोही होने लगा

सामने आँखों के मेरे
इश्क का अंजाम है
सामने आँखों के मेरे
इश्क का अंजाम है

है अगर ये ज़िन्दगी तो
मौत किस का नाम है
रंज घूम जागे
नसीबा इश्क का सोने लगा

इश्क में जो कुछ
ना होना था
वोही होने लगा
इश्क में जो कुछ
ना होना था
वोही होने लगा

घूम की वादी में
ख़ुशी का कारवां खोने लगा
इश्क में जो कुछ
ना होना था
वोही होने लगा

jis ki rachna itni sundar

yakeen nahi kyun kar hoga

jis ki rachna itni sundar
wo kitna sundar hoga
wo kitna sundar hoga
ho aa..aa..

tujhe dekhne ko main kya
har darpan tarsa karta hai
tujhe dekhne ko main kya
har darpan tarsa karta hai

jyun tulsi ke birwa ko
har aangan tarsa karta hai
har aangan tarsa karta hai

ang ang tera ras ki ganga
ho..ho..
ang ang tera ras ki ganga
roop ka wo saagar hoga
jis ki rachna itni sundar
wo kitna sundar hoga
wo kitna sundar hoga
ho..ho..

raag rang ras ka sangam
aadharat prem kahaani ka
raag rang ras ka sangam
aadharat prem kahaani ka

mere pyaase man mein yoon utri
jyun ret mein jharna paani ka
jyun ret mein jharna paani ka
apna roop dikhaane ko
apna roop dikhaane ko

tere roop mein khud ishwar hota
jis ki rachna itni sundar
wo kitna sundar hoga
wo kitna sundar hoga
wo kitna sundar hoga
ho aa..aa..

मंगलवार, 20 अप्रैल 2010

मुह्बत्त

मुह्बत्त एक ऐसा जज्बा है जिसकी कोपलें हर दिल में फूटती है लेकिन परबाना नहीं चढ़ पाता है क्यूंकि हालत पांब के जंजीर बन जाती है और बक्त मरहम का काम करता है मगर कुछ लोग मुह्बत्त के लिए ही धरती पर आते है और बड़ा से बड़ा तूफान भी उनका रुख नहीं बदल पाती है और गुजरता हुआ समय उंके जख्मो को नासूर कर देता है और बे बेक़रार दिल को आराम देने के लिए दुनिया से टकराने का हौसला रखते है.

यकीं नहीं आता

नजर जो कोई भी तुझ सा हसीं नहीं आता
किसी को क्या मुझे खुद भी यकीं नहीं आता

तेरा ख्याल भी तेरी तरह सितमगर है
जहाँ पे चाहिए आना बहीं नहीं आता

जो होने बाला है अब उसकी फिक्र क्या कीजे
जो हो चूका है उसी पर यकीं नहीं आता


यह मेरा दिल है की मंजर उजाड़ बस्ती का
खुले हुए सभी दर मकीं नहीं आता

बिछुरना है तो बिछड़ जा इशी दोराहे पर
की मोड़ आगे सफ़र में कहीं नहीं आता