यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 20 अप्रैल 2010

यकीं नहीं आता

नजर जो कोई भी तुझ सा हसीं नहीं आता
किसी को क्या मुझे खुद भी यकीं नहीं आता

तेरा ख्याल भी तेरी तरह सितमगर है
जहाँ पे चाहिए आना बहीं नहीं आता

जो होने बाला है अब उसकी फिक्र क्या कीजे
जो हो चूका है उसी पर यकीं नहीं आता


यह मेरा दिल है की मंजर उजाड़ बस्ती का
खुले हुए सभी दर मकीं नहीं आता

बिछुरना है तो बिछड़ जा इशी दोराहे पर
की मोड़ आगे सफ़र में कहीं नहीं आता

1 टिप्पणी: